Saturday 12 October 2019

इस दिशा में पैर रख कर न सोएं, हो सकता है भारी नुकसान हो जाए सावधान /आप भ...

इस दिशा में पैर रख कर न सोएं, हो सकता है भारी नुकसान हो जाए सावधान /आप भी इस दिशा में सिर करके ..
सोते वक्त किस दिशा में रखना चाहिए सिर और क्यों?
आज एक बार फिर आप सभी का स्वागत है । आपने देखा या सुना होगा कि हमे रात को कई बार अच्छी नींद नहीं आती, रात को बुरे -बुरे सपने आते है या फिर हम ज्यादातर बीमार ही रहते है तो इसका दोष हम अपने खान पान को देने लगते है लेकिन इसका कारण कुछ और भी हो सकता है । कई बार हमारी बीमारी खाने से ही नहीं जुडी होती । इसके कुछ अन्य कारण भी हो सकते है । हमारा गलत दिशा में सिर कर के सोना कई बीमारियों को बुलावा देता है । हमारे लिए नींद उतनी ही जरूरी है जितना की भोजन । अगर सही तरीके से नींद न आये तो इससे हमारे शरीर में कई तरह की बीमारिया घर कर लेती है । आज हम आपको यही बताएंगे कि आपको किस दिशा में सिर कर के सोना चाहिए जिससे की आपको नींद भी अच्छी आये और आपको किसी तरह का कोई शारीरक व मानसिक रोग भी न हो।

#sonekisahidisha #east #west #south #north


No comments:

Post a Comment