Monday 16 September 2019

इस पेड़ की छाल के सेवन से कभी नहीं होंगी ये बीमारियाँ Pedo ki chal ke fa...

इस पेड़ की छाल के सेवन से कभी नहीं होंगी ये बीमारियाँ Pedo ki chal ke fayde in hindi
पेड़ो की छाल के फायदे
बहुत सी पेड़ो की छाल का उपयोग कई बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। पेड़ की छाल में बहुत से एंटीऑक्सिडेंट और खनिजों से भरपूर होने के कारण ये हमारे स्‍वास्‍थ के लिए बेहद प्रभावी और लाभकारी होते है। अर्जुन की छाल ह्दय रोग के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही यह डायबिटीज, अल्‍सर, कैंसर आदि रोगों के उपचार में भी सहायता करती है।दिल के दौरे के समय सीने में होने वाले दर्द को कम करने में अर्जुन की छाल मदद करती है। यदि आप दिल के दौरा से संबंधित दवाओं का सेवन कर रहे है तो आप उनको लेने के बाद इस छाल का भी सेवन कर सकते है जो कि आपको छाती के दर्द को कम करती है। इसका सेवन आगे भविष्‍य में होने वाले सीने के दर्द की संभावना को कम करता है।

#arjunkichhal #heartcare #homeremedies


No comments:

Post a Comment